YouTube video
▪︎TEXT
टेक्स्ट यह बताता है कि हम जिन फ़ाईल पर कार्य करते हैं उनमें केवल टेक्स्ट ही लिखा जा सकता है।
HTML क्या है? | What is HTML ?
HTML एक Markup Language है, जिसे वेब डॉक्युमेंट (वेब पेज) बनाने के लिए विकसित किया गया है. इसका विकास 1989 में हुआ था. यह एक वेब पेज का आधार होती है और वेब पेज एक वेबसाइट का आधार होते है।
○HTML वेबपेज बनाने के किए Tags का इस्तेमाल किया जाता है।
○ HTML Tags में heading, title, paragraph, table, आदि होते हैं।
○ HTML के वेब पेज को ब्राउज़र की सहायता से देखा जाता है।
HTML का फुल फॉर्म
HYPER TEXT MARKUP LANGUAGE है।
HTML की खोज किसने की?
Html को 1989 में टिम बर्नर्स-ली (Tim Berners-Lee) द्वारा बनाया गया था और उनके उत्पाद को मोज़ेक ब्राउज़र (Mosaic browser) द्वारा आम जनता के लिए लॉन्च किया गया था।
Hyper text markup language का अर्थ ।
▪︎HYPER
Hyper शब्द का अर्थ हायपरलिंक से है अर्थात इंटरनेट पर दस्तावेजो का कोई निर्धारित क्रम नही होता है जब आप इंटरनेट पर कार्य कर रहे होते हैं और आपको अपनी आवश्यकता वाला कोई दस्तावेज देखना चाहते हैं तो आप सीधे ही वहां पर पहुँच सकते है यह कार्य हायपर के द्वारा होता है।
टेक्स्ट यह बताता है कि हम जिन फ़ाईल पर कार्य करते हैं उनमें केवल टेक्स्ट ही लिखा जा सकता है।
▪︎MARKUP
मार्कअप शब्द का अर्थ है कि वेब पेज बनाने के लिए हम सर्वप्रथम टेक्स्ट टाइप करते है तत्पश्चात उस टेक्स्ट की मार्किंग करते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो हमे HTML कोडिग करते समय यह बताना होता है कि कौन सा टेक्स्ट बोल्ड किया जाना है और कहा पर इमेज लगानी है आदि।
▪︎Empty
जैसे हमे Welcome to csa my study
<html>
I hope ki ap html ke bare me jan gye honge..
▪︎LANGUAGE
इसका अर्थ है कि हम अपना कार्य करने के लिए एक भाषा को उसके प्रारूप के साथ ले रहे है।
HTML के उपयोग
•HTML का उपयोग वेब डॉक्युमेंट अर्थात, (वेब पेज) बनाने के लिए किया जाता है।
• ब्राउज़र HTML टैग प्रदर्शित नहीं करते हैं, लेकिन पृष्ठ की सामग्री को प्रस्तुत करने के लिए उनका उपयोग करते हैं।
HTML TAG
Html Tag दो प्राकर के होते है।
1- container
2- Empty
▪︎ Container
ऐसे टैग जो जोड़े में प्रयोग किए जाते है अर्थात ऐसे टैग को open अथवा close किया जाता है कंटेनर टैग कहते है। जैसे- < head > </head>
▪︎Empty
इस प्रकार के टैग अकेले ही प्रयोग किये जाते है। जोड़े में नही ये विशेष कार्यो के लिए प्रयोग किये जाते हैं। जैसे-<Image> इसका कोई क्लोजिंग टैग नही होता है।
जैसे- <br> , <Image>
Html coding example
जैसे हमे Welcome to csa my study
मैसेज प्रिन्ट् कराना है तो -
सबसे पहले नोटपैड को ओपन करेंगे उसके बाद कोडिंग करना स्टार्ट करेंगे।
<html>
<head> hello </head>
<title> html </title>
<body> welcome to CSA MY STUDY POINTS 2021 </body>
</html>
इतना लिखने के बाद फ़ाईल को सेव करेंगे।
सेव करते समय फ़ाईल नाम लिखेंगे और बाद मे .html (डाट html) एक्सटेंशन के साथ लिखेंगे और फ़ाईल को सेव कर देंगे।
फ़ाईल एक ब्राउजर मे सेव हो जायेगी जैसे-( इंटरनेट एक्सप्लोरर) उसको ओपन करेंगे तो मैसेज प्रिन्ट् हो के आयेगा। जो हमने बॉडी के अन्दर लिखा होगा।
जैसे ऊपर हमने body के अन्दर welcome to CSA MY STUDY Points 2021 लिखा है तो ये मैसेज प्रिन्ट् होके आयेगा।
Video dekhne ke liye link pe Click kre 👇👇👇👇👇
YouTube videoI hope ki ap html ke bare me jan gye honge..
thanks for reading.
No comments:
Post a Comment